मकान मालिक ने दरवाजा तोड़कर उतारा शव
बुधवार की रात सदन सिंह रोज की तरह अपने कमरे में गया था, लेकिन गुरुवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास रहने वालों को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख लोग स्तब्ध रह गए। युवक का शव कमरे की छत पर लगे लोहे के गार्डर से चादर के सहारे लटका मिला।
परिजनों और मकान मालिक से पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों, मकान मालिक और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजन
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। युवक लंबे समय से अकेले रह रहा था। किसी मानसिक या व्यक्तिगत तनाव में रहा हो। आत्महत्या के सही कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।