scriptबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बरातियों को रौंदा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर | Patrika News
बरेली

बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बरातियों को रौंदा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

शाही क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा ग्राम खिदयपुर से आनंदपुर जा रही बारात की ठेली को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई

बरेलीMay 04, 2025 / 04:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। शाही क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा ग्राम खिदयपुर से आनंदपुर जा रही बारात की ठेली को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस से के अनुसार शनिवार रात लगभग 1:30 बजे ग्राम खिदयपुर से 8 से 10 लोग ठेली में बारात लेकर आनंदपुर जा रहे थे। जब यह जुलूस आनंदपुर के समीप सोमपाल मिस्त्री की दुकान के सामने पहुंचा, तभी मिर्जापुर की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

चौथे की हालत नाजुक, इलाज जारी

टक्कर इतनी भीषण थी कि बकेनिया वीरपुर थाना शाही निवासी 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय सचिन पुत्र गंगाराम और 14 वर्षीय मोहित पुत्र कल्याण ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल 17 वर्षीय संजीव पुत्र हरिद्वार लाल समेत अन्य लोगों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है।

वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शाही इंस्पेक्टर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन किशोरों की मृत्यु हुई है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बरातियों को रौंदा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो