परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने मैदान में दौड़ लगवाकर उनकी फिटनेस का परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेसिंग व टर्नआउट पूरी तरह व्यवस्थित और अनुशासित होनी चाहिए।
शस्त्रागार में हथियारों की गिनती और हालत की जांच
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शस्त्रागार में पहुंचकर आगामी रिक्रूट्स की ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए हथियारों की संख्या, उनकी कार्यशीलता और साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर हथियार इस्तेमाल के लिए तैयार और सुरक्षित अवस्था में रखा जाए। आदेश कक्ष में एसएसपी ने गार्ड रजिस्टरों को देखा और मौके पर तैनात जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाने की नसीहत दी।
हर पुलिस वाहन में फर्स्ट एड किट हो अनिवार्य
एसएसपी ने पुलिस वाहनों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पीआरबी और अन्य गाड़ियों में फर्स्ट एड किट और दंगा नियंत्रण किट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। वाहन नियमित रूप से चलने चाहिए और इनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। निरीक्षण के समय सीओ लाइन, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मेस और बैरकों में साफ-सफाई का निर्देश
निरीक्षण के दौरान पुलिस मेस में खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता की भी जांच हुई। एसएसपी ने संबंधित कर्मचारियों को साफ-सुथरा भोजन देने और रसोईघर की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। बैरकों की साफ-सफाई और रजिस्टरों की जांच कर उन्हें अपडेट रखने को कहा गया। वहीं एसएसपी ने परेड ग्राउंड में चल रहे लेवलिंग और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए और निर्माण की गुणवत्ता पर भी संतोष जताया।