scriptधार्मिक स्थल के पास फेंके प्रतिबंधित पशु के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस, जाने फिर क्या हुआ | There was a ruckus after banned animal remains were found near a religious place, anger among Hindu organizations, police reached the spot | Patrika News
बरेली

धार्मिक स्थल के पास फेंके प्रतिबंधित पशु के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस, जाने फिर क्या हुआ

फरीदपुर क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। देखते ही देखते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बरेलीMay 23, 2025 / 04:33 pm

Avanish Pandey

फरीदपुर में धार्मिक स्थल के पास मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष (फोटो सोर्स: एक्स)

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। देखते ही देखते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

संबंधित खबरें

स्थानीय लोगों के अनुसार फरीदपुर के पचौमी गांव स्थित एक धार्मिक स्थल के पास शुक्रवार दोपहर एक बोरा पड़ा देखा। संदेह होने पर जब बोरे को खोला गया तो उसमें प्रतिबंधित पशु के मांस के अवशेष दिखाई दिए। यह दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सूचना कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई।

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अवशेष मिलने को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारी सोमपाल राठौर ने कहा कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत की गई प्रतीत होती है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग किया जा सके। उन्होंने प्रशासन से तत्काल दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

मौके पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने शांत कराया मामला

सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और अवशेष को हटवाकर जांच के लिए भेज दिया गया। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / धार्मिक स्थल के पास फेंके प्रतिबंधित पशु के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस, जाने फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो