सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। जगह-जगह नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी भर गया। इसी बीच शहर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया, जब जलाभिषेक कर लौट रहे दो कांवड़िए बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए।
बरेली•Aug 04, 2025 / 11:56 am•
Avanish Pandey
बाइक और कांवड़ियों को निकालती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / सावन के अंतिम सोमवार को बारिश बनी मुसीबत, बाइक समेत नाले में गिरे दो कांवड़िए, टीम ने सुरक्षित बचाया