मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई तेज
प्रदेश में बढ़ते अफवाहजनित अपराधों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सीधे गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ड्रोन उड़ाने वालों को पुलिस से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।15 दिनों में मिलीं 345 संदिग्ध सूचनाएं
यूपी 112 पुलिस को 12 से 31 जुलाई के बीच ड्रोन व चोर संबंधी 345 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें 23 से 28 जुलाई के बीच सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।इसके बाद सूचनाओं में गिरावट आई और 29 से 31 जुलाई तक प्रतिदिन 4-5 सूचनाएं दर्ज की गईं।
मानसिक मंदित को चोर समझकर पीटा
रविवार को भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रायपुर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को गन्ने के खेत के पास घूमते देख ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया। ग्राम प्रधान सद्दाम खां सहित कई ग्रामीणों ने उसे पकड़कर थाने पहुंचाया। युवक अपनी पहचान तक नहीं बता सका। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय भेज दिया गया है।कड़ी चेतावनी: अफवाह पर कार्रवाई तय
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने, अफवाह फैलाने और निर्दोष लोगों के साथ हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”संक्षेप में:
182 ड्रोन जब्त6 एफआईआर दर्ज
14 आरोपी जेल में
गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी
सीएम के निर्देश पर सख्ती बढ़ी