scriptदो बाइकें आमने-सामने टकराईं, कांवड़िए समेत 3 की मौत, एक की हालत गंभीर, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी | Two bikes collided head-on, 3 people including a Kanwariya died, one in critical condition, chaos in the family, police engaged in investigation | Patrika News
बरेली

दो बाइकें आमने-सामने टकराईं, कांवड़िए समेत 3 की मौत, एक की हालत गंभीर, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कांवड़िए समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं और घरों में मातम पसरा हुआ है।

बरेलीAug 04, 2025 / 12:29 pm

Avanish Pandey

मृतक धर्मेश, जीशान और आजिम का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कांवड़िए समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं और घरों में मातम पसरा हुआ है।

संबंधित खबरें

घटना रविवार देर रात की है, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आमने-सामने से टकराईं बाइकें

पहला हादसा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुआ। सेंथल-हाफिजगंज रोड पर कर्बला के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दो की सांसें थम चुकी थीं। मरने वालों की पहचान हाफिजगंज के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी जीशान और सेंथल के रहने वाले आजिम के रूप में हुई है। आजिम का साथी फैजान गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अपने-अपने घर लौट रहे थे और किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया।

बाइक टक्कर से कांवड़िए की मौत

दूसरा हादसा आंवला-रामनगर रोड पर हुआ, जहां चंपतपुर गांव के 42 वर्षीय धर्मेश कुमार बाइक की चपेट में आ गए। धर्मेश कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जत्थे के साथ कछला घाट से गंगाजल लेकर लौटे थे। गांव के बाहर लगे भंडारे में कुछ देर रुके थे। उसी वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बरेली अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। धर्मेश खेती-किसानी कर पांच बच्चों का पालन-पोषण करते थे। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। पत्नी और बच्चे बेसुध हैं।

Hindi News / Bareilly / दो बाइकें आमने-सामने टकराईं, कांवड़िए समेत 3 की मौत, एक की हालत गंभीर, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो