91 (2) के तहत रखा गया प्रस्ताव, 10 अन्य प्रस्ताव भी हुए स्वीकृत
नगर निगम कार्यालय में हुई इस सामान्य बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पार्किंग स्थलों, मंडियों और तालाबों की नीलामी से संबंधित प्रस्तावों पर भी सदस्यों ने बहस के बाद स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा जीआईएस सर्वेक्षण से जुड़े विषयों पर भी लंबी चर्चा हुई। इसके बाद कार्यकारिणी की बैठक में धारा 91 (2) के अंतर्गत ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने बहुमत से पारित कर दिया। जैसे ही प्रस्ताव पारित हुआ, सभागार ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा।
बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी के साथ पार्षद गरिमा कमांडो, नीरज, सागर मौर्य, सलीम अहमद, सौरभ कुमार, अंजुल, नरेंद्र सिंह, रितिका किशोर, संतोष और हरीशंकर भी शामिल रहे। नगर निगम के कई अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। हालांकि प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा पार्षद ने विरोध दर्ज कराया, लेकिन थोड़ी बहुत बहस के बाद मामला शांत हो गया और कार्यवाही आगे बढ़ी।
मेयर बोले – एक राष्ट्र, एक चुनाव से बचेगा धन और समय
प्रस्ताव रखते हुए मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि देश में हर वर्ष किसी न किसी चुनाव के चलते न केवल धन बल्कि समय की भी भारी बर्बादी होती है। यदि एक साथ चुनाव कराए जाएं तो इससे देश की विकास प्रक्रिया में तेजी आएगी। एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा राष्ट्रहित में है। उन्होंने कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा जाएगा ताकि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
उपसभापति ने कहा – इतिहास में दर्ज होगा यह कदम
उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने बैठक के दौरान कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव पारित कर कार्यकारिणी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह कदम देश की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा।