scriptगन्ना बकाया न चुकाने पर केसर मिल पर बड़ी कार्रवाई, 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क, जल्द होगी नीलामी | Patrika News
बरेली

गन्ना बकाया न चुकाने पर केसर मिल पर बड़ी कार्रवाई, 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क, जल्द होगी नीलामी

किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करने पर प्रशासन ने गुरुवार को केसर शुगर मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मिल की 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी गई है। अब इस जमीन की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बरेलीJul 31, 2025 / 09:37 pm

Avanish Pandey

जमीन कुर्क करती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करने पर प्रशासन ने गुरुवार को केसर शुगर मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मिल की 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी गई है। अब इस जमीन की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी बहेड़ी के आदेश पर की गई। मौके पर जिला गन्ना अधिकारी और नायब तहसीलदार की टीम मौजूद रही।

गौरतलब है कि लंबे समय से मिल पर गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया चल रहा है। कई बार नोटिस और चेतावनी के बावजूद भुगतान न होने पर प्रशासन ने वसूली की प्रक्रिया तेज की और अंततः आरसी (राजस्व वसूली प्रमाण पत्र) जारी कर जमीन कुर्क करने का आदेश दे दिया।
नीलामी की तारीख जल्द ही अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी। इच्छुक लोग तय तिथि को मौके पर पहुंचकर बोली प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

इस दौरान केसर मिल का स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा, लेकिन उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई में किसी तरह का विरोध नहीं किया। किसानों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि अब उन्हें उनका बकाया जल्द मिलेगा।

Hindi News / Bareilly / गन्ना बकाया न चुकाने पर केसर मिल पर बड़ी कार्रवाई, 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क, जल्द होगी नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो