किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करने पर प्रशासन ने गुरुवार को केसर शुगर मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मिल की 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी गई है। अब इस जमीन की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बरेली•Jul 31, 2025 / 09:37 pm•
Avanish Pandey
जमीन कुर्क करती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / गन्ना बकाया न चुकाने पर केसर मिल पर बड़ी कार्रवाई, 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क, जल्द होगी नीलामी