पुलिस और प्रशासन अब इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए जागरुकता अभियान शुरू करने की तैयारी में है।
फतेहगंज पश्चिमी: छत पर मिला ‘खिलौना ड्रोन’, मचा हड़कंप
सोमवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी के मड़ौली गांव में एक घर की छत पर ड्रोन जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। कमल मौर्य के बेटे ने जब छत पर जाकर देखा तो वहां ड्रोन जैसा खिलौना पड़ा था। उसे देखकर परिवार घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि यह मात्र एक सस्ता खिलौना ड्रोन था जिसकी कीमत ₹863 थी। उसमें कैमरा नहीं था और उसकी उड़ान क्षमता भी महज 300 मीटर थी। एसपी (उत्तर) मुकेश मिश्रा ने बताया कि यह ड्रोन बैटरी खत्म होने की वजह से नीचे गिरा होगा और किसी की शरारत हो सकती है।
कस्तूरबा विद्यालय में संदिग्ध गतिविधि, वार्डन ने मांगी सुरक्षा
हाफिजगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन सपना पांडेय ने दावा किया कि पिछले चार दिन से रात 11 बजे के आसपास कोई व्यक्ति काले कपड़ों में स्कूल के आसपास मंडराता है और खिड़कियों पर दस्तक देता है। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री और प्रशासन से छात्राओं की सुरक्षा की मांग की। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
ड्रोन चोर समझकर युवक को पकड़कर पीटा, निकला लापता मजदूर
शनिवार रात भोजीपुरा क्षेत्र में गश्त कर रहे ग्रामीणों ने एक अजनबी युवक को संदिग्ध मानकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जांच में पता चला कि वह युवक हुकुम सिंह है, जो सहारनपुर जिले के बड़गांव का निवासी है। वह चार महीने से लापता था और रोजगार की तलाश में घर से निकला था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने गंगोह थाने से संपर्क कर परिवार को सूचित किया और हुकुम सिंह को सुपुर्द कर दिया।
चार भाइयों को पीटा, चोर समझकर ट्रेन से उतरते ही पकड़ा
फतेहगंज पश्चिमी के धतिया गांव के इजरायल खान, उवैश खान, जावेद खान और एक अन्य भाई दिल्ली से अपने लापता भाई भूरा को लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे भिटौरा स्टेशन पर उतरे, ग्रामीणों ने उन्हें ड्रोन चोर समझकर घेर लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। जांच के बाद उन्हें निर्दोष मानते हुए छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि महज अफवाहों के आधार पर ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
रिठौरा में कार पकड़ी गई, चोरी की आशंका
हाफिजगंज के गांव मुल्लापुर दोहरिया में ग्रामीणों ने गश्त के दौरान एक सफेद कार को देखा जो कच्चे रास्ते से गुजर रही थी। ग्रामीणों के पीछा करने पर कार कीचड़ में फंस गई और सवार भाग गए। कार को जेसीबी से बाहर निकालकर रिठौरा पुलिस चौकी लाया गया। जांच में पता चला कि यह कार इज्जतनगर निवासी जितेंद्र की है, जो खुद जागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे। माना जा रहा है कि सतर्क ग्रामीणों की वजह से चोरी की कोशिश विफल हो गई।
फरीदपुर में अफवाहों के बीच हुई फायरिंग
फरीदपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों—मैनी, रामनगर, बेहरा, पडेरा, तराखास, रमपुरिया, पाठनगला, शेखापुर—में रात को ड्रोन और चोरों के आने की अफवाह फैली। कस्बा के मोहल्ला परा जाटवान में तो कई राउंड फायरिंग तक की गई। मोहल्ला मिर्धान, बीसलपुर रोड और भूरे खां गौटिया में भी डर का माहौल रहा।
ड्रोन सर्वे की चिट्ठी वायरल, अब उठे सवाल
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय के निदेशक की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि एनजीटी के आदेश पर प्रदेश में नदियों के फ्लड प्लेन ज़ोन की पहचान के लिए ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। यदि यह चिट्ठी सही है, तो हो सकता है कि कई स्थानों पर देखे गए ड्रोन इसी सरकारी सर्वे का हिस्सा हों। इससे अफवाहों पर विराम लग सकता है।
पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि अफवाहें वास्तविक स्थिति से कहीं अधिक नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने बताया कि विवाह और धार्मिक आयोजनों में ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल के पहले पुलिस को सूचित करना अनिवार्य है। इसके साथ ही पुलिस विभाग ग्राम सुरक्षा समितियों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के माध्यम से ड्रोन को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगा। उन्होंने अपील की कि कोई संदिग्ध दिखाई दे तो लोग खुद कार्रवाई न करें, बल्कि पुलिस को तुरंत सूचित करें।