scriptबरेली जोन की महिला पुलिस टीम का दबदबा, जूडो क्लस्टर में जीते 25 पदक, 13 गोल्ड के साथ चमका नाम, एडीजी ने की सराहना | Patrika News
बरेली

बरेली जोन की महिला पुलिस टीम का दबदबा, जूडो क्लस्टर में जीते 25 पदक, 13 गोल्ड के साथ चमका नाम, एडीजी ने की सराहना

34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर (वाराणसी) में आयोजित 50वीं यूपी पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 में बरेली जोन की महिला पुलिस टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 15 जुलाई से 18 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 14 जोनों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन बरेली जोन की महिला खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

बरेलीJul 29, 2025 / 09:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर (वाराणसी) में आयोजित 50वीं यूपी पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 में बरेली जोन की महिला पुलिस टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 15 जुलाई से 18 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 14 जोनों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन बरेली जोन की महिला खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
बरेली जोन की टीम ने कुल 25 पदक अपने नाम किए, जिनमें 13 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं। ताइक्वांडो और पैचक सिलाट महिला वर्ग में बरेली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि कराटे और वुशु महिला वर्ग में दूसरा स्थान और कराटे पुरुष वर्ग में भी उपविजेता बनकर शानदार प्रदर्शन किया। इस शानदार प्रदर्शन पर एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की।
ताइक्वांडो महिला वर्ग में हेड कांस्टेबल नईम अहमद की कोचिंग में बरेली और मुरादाबाद की महिला पुलिसकर्मियों ने मैदान मारा। हेड कांस्टेबल सुमन धीमान (बरेली), सिपाही पूनम, संध्या, नेहा यादव (मुरादाबाद) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जबकि सिपाही अलका कुमारी (मुरादाबाद) ने सिल्वर जीता।
यह भी पढ़ें 19818102: बरेली जोन की महिला पुलिस टीम का दबदबा, जूडो क्लस्टर में जीते 25 पदक, 13 गोल्ड के साथ चमका नाम, एडीजी ने की सराहना पैचक सिलाट महिला वर्ग में हेड कांस्टेबल राहुल आनंद के नेतृत्व में आरती देवी (बरेली), बबीता, आशा (मुरादाबाद) ने स्वर्ण पदक, जबकि रीना, अन्नू (अमरोहा) ने रजत और सुप्रिया (रामपुर) ने कांस्य पदक जीता।

कराटे महिला वर्ग में दरोगा मधु कश्यप की देखरेख में प्रतिभा (बदायूं) और गौरव (मुरादाबाद) ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं वुशु महिला वर्ग में दरोगा पुष्पा पांडे की कोचिंग में हेड कांस्टेबल डोली और सिपाही सुनीता (बरेली) ने पहला स्थान पाया।
जूडो में भी बरेली पीछे नहीं रहा। हेड कांस्टेबल रमा यादव की कोचिंग में आरती कुमारी, प्रियंका सिंह (बरेली), सोनी गंगवार (रामपुर) ने कांस्य और राखी (मुरादाबाद) ने रजत पदक जीता।

पुरुष खिलाड़ियों ने भी दम दिखाया। कराटे पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल महेंद्र पोसवाल (रामपुर) की कोचिंग में शुभम कुमार (मुरादाबाद) ने स्वर्ण, हरीश यादव (मुरादाबाद) ने रजत और शुभम चौधरी (शाहजहांपुर) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
पैचक सिलाट पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल तारिक (अमरोहा) के नेतृत्व में मनोज कुमार (मुरादाबाद) ने गोल्ड, अमित कुमार (मुरादाबाद) ने सिल्वर और नेपाल (रामपुर) ने ब्रॉन्ज हासिल किया।

ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल अवधेश राम (बरेली) की देखरेख में जीत सिंह पदम (मुरादाबाद) ने स्वर्ण और अंकित (अमरोहा) ने कांस्य पदक जीता।

Hindi News / Bareilly / बरेली जोन की महिला पुलिस टीम का दबदबा, जूडो क्लस्टर में जीते 25 पदक, 13 गोल्ड के साथ चमका नाम, एडीजी ने की सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो