नगर निगम की ओर से चल रहे संपत्ति कर समाधान शिविरों को करदाताओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुधवार को जोन-2 के मढ़ीनाथ क्षेत्र में आयोजित कैंप में 52 भवन स्वामियों ने अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करते हुए कुल 2.61 लाख रुपये जमा किए।
बरेली•Jul 30, 2025 / 10:18 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / संपत्ति कर समाधान कैंप में करदाताओं की बढ़ रही भागीदारी, 52 भवन मालिकों ने जमा किए 2.61 लाख