scriptइंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी से रचाई शादी, परिवार बना जान का दुश्मन | Patrika News
बरेली

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी से रचाई शादी, परिवार बना जान का दुश्मन

एक युवती ने अपनी मर्जी से अपना धर्म त्यागकर दूसरे धर्म को स्वीकार किया और बरेली के प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। युवती ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन किया है

बरेलीMay 07, 2025 / 01:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। मुरादाबाद की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को स्वीकार किया और बरेली के युवक शिवम मौर्य के साथ विवाह कर लिया। युवती ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन किया है और अब अपने परिजनों से उसे और उसके पति को जान का खतरा है।

संबंधित खबरें

धर्म परिवर्तन के बाद सुहाना ने अपना नाम बदलकर सोनी मौर्य रख लिया है। मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के मूढ़ापांडे थाना के खाई खेड़ा गांव की निवासी सोनी ने बताया कि वह बीते पांच वर्षों से हिंदू धर्म की परंपराओं और मान्यताओं से प्रभावित थी।

इंस्टाग्राम से हुई मुलाकात, आश्रम में विवाह

सोनी और शिवम की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के सिलसिले के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आठ दिन पूर्व सोनी बरेली पहुंची, जहां दोनों ने अगस्त्य मुनि आश्रम में शुद्धिकरण के पश्चात विधिवत हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। आश्रम के आचार्य पंडित के.के. शंखधार ने बताया कि युवती ने पूरी श्रद्धा और स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया। उनके अनुसार, गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विवाह सम्पन्न हुआ।

परिवार से मिल रही जान से मारने की धमकियां

शिवम मौर्य, जो रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनके परिवार ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। परंतु सोनी के परिजन इस शादी से असहमत हैं और दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। सोनी ने अपने बयान में कहा, “मैं अपनी मर्जी से धर्म बदला है और विवाह किया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। लेकिन अब मेरे परिवार वाले मुझे, मेरे पति और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मैं प्रशासन से सुरक्षा की मांग करती हूं।

Hindi News / Bareilly / इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी से रचाई शादी, परिवार बना जान का दुश्मन

ट्रेंडिंग वीडियो