scriptकलेक्ट्रेट में हनुमान प्रतिमा पर बवाल, भीम आर्मी ने घेरा सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर, जमकर की नारेबाजी, जाने मामला | Patrika News
बरेली

कलेक्ट्रेट में हनुमान प्रतिमा पर बवाल, भीम आर्मी ने घेरा सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर, जमकर की नारेबाजी, जाने मामला

गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के कार्यालय में हनुमान जी की प्रतिमा लगी देखकर भीम आर्मी के पदाधिकारी भड़क गए। उनका कहना था कि यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा होनी चाहिए, न कि किसी धार्मिक प्रतिमा की स्थापना।

बरेलीAug 14, 2025 / 01:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के कार्यालय में हनुमान जी की प्रतिमा लगी देखकर भीम आर्मी के पदाधिकारी भड़क गए। उनका कहना था कि यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा होनी चाहिए, न कि किसी धार्मिक प्रतिमा की स्थापना।

संबंधित खबरें

विरोध जताने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर कहा कि मेरी जिसमें आस्था है, मैं उसी की प्रतिमा लगाऊंगा।” इस बयान के बाद माहौल गरमा गया और भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कार्यालय के भीतर ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ प्रथम आशुतोष शिवम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के 18 अगस्त को बरेली दौरे के लिए अनुमति लेने पदाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे थे, तभी यह विवाद खड़ा हो गया।

Hindi News / Bareilly / कलेक्ट्रेट में हनुमान प्रतिमा पर बवाल, भीम आर्मी ने घेरा सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर, जमकर की नारेबाजी, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो