घटना बिथरी चैनपुर के ग्राम इटौवा बेनीराम, डोहरा रोड स्थित जीआरएम स्कूल की है। मृतक की पहचान भोजीपुरा के अटामांडा गांव निवासी 25 वर्षीय सोमपाल पुत्र वुद्यसेन के रूप में हुई है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन और बस चालक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर ही हो गई कंडक्टर सोमपाल की मौत
जानकारी के अनुसार सोमपाल इज्जतनगर के वसंत बिहार कॉलोनी में किराए पर रहकर जीआरएम स्कूल में बतौर बस परिचालक काम कर रहा था। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर था। जैसे ही बस परिसर में खड़ी थी, उसी दौरान ड्राइवर ने बिना देखे अचानक बस को आगे बढ़ा दिया। बताया जा रहा है कि सोमपाल बस के सामने खड़ा था और बस का ड्राइवर उसे देख नहीं सका। देखते ही देखते बस उसके ऊपर से गुजर गई और सोमपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई गौरव मिश्रा ने बताया कि सोमपाल पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था और काफी जिम्मेदार और मेहनती युवक था। वह पिछले कुछ वर्षों से इस स्कूल में कार्यरत था और अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को निभा रहा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरव का कहना है कि जिस लापरवाही से बस चलाई गई, वह पूरी तरह से ड्राइवर और स्कूल प्रशासन की गलती है। इस हादसे में अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाती, तो सोमपाल की जान बचाई जा सकती थी।
मामले की जांच में जुटी बिथरी पुलिस
बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो दोषी चालक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।