scriptBasti News: उच्च प्राथमिक विद्यालय में केले की छीना झपटी में छात्र की गई जान, मचा कोहराम | Patrika News
बस्ती

Basti News: उच्च प्राथमिक विद्यालय में केले की छीना झपटी में छात्र की गई जान, मचा कोहराम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केले बांटने के दौरान छात्र विपिन और अमित के बीच मजाक या कहासुनी में धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान अमित असंतुलित होकर पास की दीवार से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस्तीJul 15, 2025 / 06:35 pm

Abhishek Singh

Basti news: बस्ती जिले के जूनियर हाईस्कूल बरडाड़ मुंडेरवा में सोमवार को मिड-डे-मील के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मिड-डे-मील में केले बांटने के दौरान छात्रों के बीच हुई छीना-झपटी में एक छात्र को कथित रूप से धक्का लग गया, जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

संबंधित खबरें

मृतक छात्र की पहचान अमित पुत्र राकेश, निवासी बरडाड़, के रूप में हुई है। वह कक्षा आठवीं का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केले बांटने के दौरान छात्र विपिन और अमित के बीच मजाक या कहासुनी में धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान अमित असंतुलित होकर पास की दीवार से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

दीवाल से सिर टकराने से मौत

घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को सीएचसी मुंडेरवा ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कैली मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां से उसे हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक छात्र के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओपी विश्वकर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच में पूर्ण सहयोग की बात कही है। वहीं, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारण की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में यह दो छात्रों के आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।

Hindi News / Basti / Basti News: उच्च प्राथमिक विद्यालय में केले की छीना झपटी में छात्र की गई जान, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो