scriptकेंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों | Patrika News
बरेली

केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों

इज्जतनगर क्षेत्र स्थित बरेली सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा मिली थी।

बरेलीJul 17, 2025 / 05:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र स्थित बरेली सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा मिली थी।

संबंधित खबरें

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश ने बैरक के बरामदे में लोहे के एंगल से गमछे का फंदा बनाकर जान दे दी। जब तक अन्य कैदी और जेलकर्मी कुछ समझ पाते, वह दम तोड़ चुका था। जेल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है।
जेलर नीरज कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज जेल अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था। वह विशेष निगरानी बैरक में रखा गया था, जहां मानसिक रोग से पीड़ित अन्य कैदी भी रहते हैं। इसके बावजूद मुकेश निगरानी से बचते हुए खुदकुशी करने में सफल हो गया, जिससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुकेश कुमार को 23 सितंबर 2021 को लखीमपुर खीरी के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट-11) की अदालत ने एक मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
अब जेल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच कर रहा है। साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी उस समय थी, उनकी जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच की संस्तुति की है। उधर, इज्जतनगर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो