आईएमए ने लिखा समर्थन पत्र, बताया ऐतिहासिक कदम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी “वन नेशन, वन इलेक्शन” की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए जोरदार समर्थन दिया। कार्यक्रम के दौरान आईएमए के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महामंत्री को लिखित सहमति पत्र सौंपा।आईएमए प्रतिनिधियों ने कहा, “यह कदम न सिर्फ देश के संसाधनों की रक्षा करेगा, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगाएगा। विकास कार्यों को बार-बार आचार संहिता के बंधन से नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे देश को निरंतर गति मिलेगी।”
धुरंधरों का जुटान, मंच से उठी विकास की आवाज
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी संतोष सिंह, पूर्व सांसद कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, सिडको अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और महापौर डॉ. उमेश गौतम समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।मेजबान की भूमिका निभाते हुए कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।