26 जुलाई को किया था गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासू व उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत समेत अन्य अधिकारी किशनगंज पहुंचे। शाम तक परिजनों से समझाइश व वार्ता की प्रक्रिया जारी रही। पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को तेल फैक्ट्री बारां शहर निवासी युवक बबलू मीणा का 23 जुलाई की सुबह किशनगंज कस्बे में रामगढ़ रोड पर शव मिला था। प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने 26 जुलाई को आरोपी बराना निवासी लोकेश माली को गिरफ्तार किया था। उसे रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था।वास्तविक हत्यारों को बचाने का प्रयास
मृतक के भाई मुकश सुमन ने बताया कि उसके भाई को 7 दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया था। परिजन थाने पर मिलने आए तो मिलने नहीं दिया, धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद रविवार को पता लगा कि उसने गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन सोमवार सुबह करीब दस बजे उन्हें थाने पर बुलाया गया। थाने पहुंचने पर लोकेश सुमन की मृत्यु होने का पता लगा।अभिषेक, अंडासू, पुलिस अधीक्षक, बारां