scriptशाहाबाद घाटी में पैंथर के मूवमेंट से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी के साथ चिंता | Movement of panther in Shahabad valley has caused happiness as well as concern among environment lovers | Patrika News
बारां

शाहाबाद घाटी में पैंथर के मूवमेंट से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी के साथ चिंता

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल ने बताया कि वन विभाग भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। नियमित गश्त के दौरान लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जल्दी ही चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाने की व्यवस्था उच्च अधिकारियों से चर्चा कर की जाएगी।

बारांJul 25, 2025 / 11:38 am

mukesh gour

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल ने बताया कि वन विभाग भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। नियमित गश्त के दौरान लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जल्दी ही चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाने की व्यवस्था उच्च अधिकारियों से चर्चा कर की जाएगी।

source patrika photo

घाटी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से दिख रहा पैंथर का मूवमेंट

शाहाबाद. उपखंड क्षेत्र में घने जंगलों में काफी संख्या में वन्य जीवों का विचारण बना रहता है। घाटी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पैंथर का मूवमेंट लगातार नजर आ रहा है। इसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह और खुशी की लहर तो है ही, साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि पैंथर का आवागमन हाइवे क्षेत्र में बना हुआ है और कई बार पैंथर को सडक़ पार करते भी देखा जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण प्रेमियों की चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है कि इस मार्ग पर हाइवे एनएच 27 होने के कारण कोई वन्य जीव अथवा पैंथर किसी सडक़ दुर्घटना का शिकार न हो जाए। पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग तथा प्रशासन से मांग की है कि समूचे घाटी क्षेत्र तथा पैंथर के ट्रैक क्षेत्र में वन्यजीवों से संबंधित बोर्ड लगाए जाएं। ताकि लोगों को और वाहन चालकों को यह पता लगे कि यह वन्य जीव क्षेत्र है। इससे वन्य जीव भी सुरक्षित रहेंगे और सडक़ पर आवाजाही भी हो सकेगी।
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

घाटी क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों के वाहनों के चपेट में आने की कारण मौत हो चुकी है। इसमें एक मादा गर्भवती पैंथर की मौत हुई थी। इससे पूर्व एक भालू की भी सडक़ दुर्घटना में मौत हुई थी। शाहाबाद के सूखा नाला क्षेत्र में भी एक पैंथर का शव मिला था। ऐसे में पर्यावरण प्रेमियों की चिंता इन संरक्षित वन्य जीवों को लेकर बढ़ती जा रही है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि समूचे घाटी क्षेत्र में मुंडियर टोल प्लाजा से लेकर शाहाबाद पेट्रोल पंप तक इस प्रकार के संकेतक बोर्ड लगाए जाएं।
शाहाबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल ने बताया कि वन विभाग भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। नियमित गश्त के दौरान लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जल्दी ही चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाने की व्यवस्था उच्च अधिकारियों से चर्चा कर की जाएगी।

Hindi News / Baran / शाहाबाद घाटी में पैंथर के मूवमेंट से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी के साथ चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो