क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल ने बताया कि वन विभाग भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। नियमित गश्त के दौरान लोगों को वन्यजीवों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जल्दी ही चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाने की व्यवस्था उच्च अधिकारियों से चर्चा कर की जाएगी।
बारां•Jul 25, 2025 / 11:38 am•
mukesh gour
source patrika photo
Hindi News / Baran / शाहाबाद घाटी में पैंथर के मूवमेंट से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी के साथ चिंता