scriptजिले में पहली बार संयुक्त टीम ने ड्रोन से पकड़ी बिजली चोरी | For the first time in the district, a joint team caught electricity theft using a drone | Patrika News
बारां

जिले में पहली बार संयुक्त टीम ने ड्रोन से पकड़ी बिजली चोरी

गुरुवार को बारां शहर में विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ी।

बारांJul 25, 2025 / 11:24 am

mukesh gour

गुरुवार को बारां शहर में विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ी।

source patrika photo

पांच उपभोक्ताओं को पकड़ा, ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया

बारां. तकनीक और ड्रोन का इस्तेमाल केवल युद्ध और उद्योगोंं में ही नहीं किया जा रहा। अब ड्रोन बिजली चोरों को भी पकड़ रहे हैं। बिजली चोरों की कारगुजारियों को देखते हुए अब विभाग भी पूरी तरह से चौकस हो गया है। अब चोरों पर बिजली विभाग नजर रखने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। गुरुवार को बारां शहर में विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ी। जिले में पहली बार नवाचार को अपनाते हुए सहायक अभियंता शहर अनुराग शर्मा और सहायक अभियंता सतर्कता उमेश अग्रवाल की संयुक्त टीम ने ड्रोन का उपयोग करते हुए विद्युत चोरी पकड़ी।
विभाग ने मौके पर भरवाई वीसीआर

सहायक अभियंता अनुराग शर्मा द्वारा बताया गया कि बारां शहर की रिद्धिका कॉलोनी, शांतिलाल जी की बाड़ी, हाउङ्क्षसग बोर्ड, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी आदि क्षेत्रों में निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने ड्रोन के द्वारा मकान के ऊपर से विद्युत लाइन की फोटो ली। इसमें कट पाए जाने पर दोषी उपभोक्ताओं के विरुद्ध वीसीआर भरने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पांच उपभोक्ताओं के मकान पर चोरी पाए जाने पर लगभग ढाई लाख रुपए का जुर्माना बनाया गया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रथमसूचना रिपोर्ट विद्युत थाने में दर्ज करवाई जावेगी। अभियंता द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जिससे बचने के लिए आमजन वैध कनेक्शन लेकर मीटर के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। विद्युत निगम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही से कॉलोनियों में हडक़ंप मच गया। लोग उत्सुकता से यह कार्यवाही देखने के लिए इक_े हो गए। कार्यवाही के दौरान निगम कर्मचारी बृजेश गौतम, मुकुट मेहरा, मनोहर मीणा, ओम वर्मा, नीरज मीना, नवल आदि साथ रहे।

Hindi News / Baran / जिले में पहली बार संयुक्त टीम ने ड्रोन से पकड़ी बिजली चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो