विभाग ने मौके पर भरवाई वीसीआर सहायक अभियंता अनुराग शर्मा द्वारा बताया गया कि बारां शहर की रिद्धिका कॉलोनी, शांतिलाल जी की बाड़ी, हाउङ्क्षसग बोर्ड, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी आदि क्षेत्रों में निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने ड्रोन के द्वारा मकान के ऊपर से विद्युत लाइन की फोटो ली। इसमें कट पाए जाने पर दोषी उपभोक्ताओं के विरुद्ध वीसीआर भरने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पांच उपभोक्ताओं के मकान पर चोरी पाए जाने पर लगभग ढाई लाख रुपए का जुर्माना बनाया गया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रथमसूचना रिपोर्ट विद्युत थाने में दर्ज करवाई जावेगी। अभियंता द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जिससे बचने के लिए आमजन वैध कनेक्शन लेकर मीटर के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। विद्युत निगम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही से कॉलोनियों में हडक़ंप मच गया। लोग उत्सुकता से यह कार्यवाही देखने के लिए इक_े हो गए। कार्यवाही के दौरान निगम कर्मचारी बृजेश गौतम, मुकुट मेहरा, मनोहर मीणा, ओम वर्मा, नीरज मीना, नवल आदि साथ रहे।