scriptराजस्थान में तीन सहेलियों ने पीया विषाक्त… अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में फैली सनसनी | 3 minor girl friends consumed poison together in baran admitted to hospital | Patrika News
बारां

राजस्थान में तीन सहेलियों ने पीया विषाक्त… अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में फैली सनसनी

बारां जिले के छबड़ा कस्बे की घटना, तीन सहेलियों ने एक साथ किया विषाक्त का सेवन, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

बारांJul 16, 2025 / 05:19 pm

pushpendra shekhawat

Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर- पत्रिका

बारां। जिले के छबड़ा कस्बे में बुधवार दोपहर तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ विषाक्त पी लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के तुरंत बाद तीनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, यहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बारां जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

कारणों का खुलासा नहीं

पुलिस के अनुसार, तीनों नाबालिग सहेलियां एक ही इलाके की निवासी हैं। इनमें आपस में अच्छी दोस्ती हैं। छबड़ा थाने के एएसआई महेश कुमार ने बताया कि तीनों बालिकाओं ने प्रार्थना पत्र पेश किया है। जिसके अनुसार उन्होंने कोई लिक्विड गिलास में रखा हुआ था, उसे जूस या पानी समझकर पी लिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर तीनों ने ऐसा क्यों किया?

तीनों की हालत स्थिर

बारां जिला अस्पताल मेें भर्ती तीनों नाबालिग सहेलियों ही हालत फिलहाल स्थिर है, चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया हैं। पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे की जांच में जुटे हुए हैं।

बारां में ​पहले हो चुकी है ऐसी घटना

यह घटना बारां जिले में लगभग एक दशक पूर्व हुई एक अन्य घटना की याद दिलाती है, जब तीन सहेलियों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, गनीमत रही कि तीनों नाबालिग सहेलियों की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

Hindi News / Baran / राजस्थान में तीन सहेलियों ने पीया विषाक्त… अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो