कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस के अनुसार, तीनों नाबालिग सहेलियां एक ही इलाके की निवासी हैं। इनमें आपस में अच्छी दोस्ती हैं। छबड़ा थाने के एएसआई महेश कुमार ने बताया कि तीनों बालिकाओं ने प्रार्थना पत्र पेश किया है। जिसके अनुसार उन्होंने कोई लिक्विड गिलास में रखा हुआ था, उसे जूस या पानी समझकर पी लिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर तीनों ने ऐसा क्यों किया?
तीनों की हालत स्थिर
बारां जिला अस्पताल मेें भर्ती तीनों नाबालिग सहेलियों ही हालत फिलहाल स्थिर है, चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया हैं। पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे की जांच में जुटे हुए हैं।
बारां में पहले हो चुकी है ऐसी घटना
यह घटना बारां जिले में लगभग एक दशक पूर्व हुई एक अन्य घटना की याद दिलाती है, जब तीन सहेलियों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, गनीमत रही कि तीनों नाबालिग सहेलियों की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।