scriptनाकाबंदी तोड़ भगाई कार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा, स्मैक ले जाते तीन गिरफ्तार | The car broke the blockade and fled, the police chased it in a filmy style and caught it, three arrested while carrying smack | Patrika News
बारां

नाकाबंदी तोड़ भगाई कार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा, स्मैक ले जाते तीन गिरफ्तार

मोठपुर थाना प्रभारी मांगीलाल सुमन ने फोन पर सूचना दी कि एक बिना नम्बर की कार का चालक बालूखाळ से नाकाबंदी तोडकर खानपुर रोड कवाई की तरफ आ रहा है।

बारांJul 16, 2025 / 03:24 pm

mukesh gour

मोठपुर थाना प्रभारी मांगीलाल सुमन ने फोन पर सूचना दी कि एक बिना नम्बर की कार का चालक बालूखाळ से नाकाबंदी तोडकर खानपुर रोड कवाई की तरफ आ रहा है।

source patrika photoa

आरोपियों में एक बाल अपचारी भी गिरफ्तार

कवाई. कस्बे की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को फिल्म स्टाइल में पीछा कर डिटेन किया है। इसमें तीन युवक सवार थे। तलाशी लेने पर कार में 5.77 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

फोन से मिली सूचना

थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह स्टेट हाइवे व नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी थी। इस दौरान मोठपुर थाना प्रभारी मांगीलाल सुमन ने फोन पर सूचना दी कि एक बिना नम्बर की कार का चालक बालूखाळ से नाकाबंदी तोडकर खानपुर रोड कवाई की तरफ आ रहा है। इसके बाद थानाधिकारी देकवरण चौधरी, हैड कांस्टेबल भंवरलाल गुर्जर, कांस्टेबल हेमराज मीणा, ब्रजेश, किशन, सुधीर, चालक विक्रम मुख्य तिराहा पहुंचे। यहां पर से कार कार तेज गति से नाकाबंदी तोड़ते हुए छीपाबडौद रोड की तरफ निकल गई। पुलिस ने पीछा कर इस कार को छीपाबडौद रोड कालाजी बाग टांचा के पास आगे नेशनल हाइवे पर पुलिस की गाडी आड़ी कर रोका। पुलिस ने जांच की तो कार में तीन लोग थे। जब उसने कार को तेज गति से भगाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि गाडी के कागजात व नम्बर प्लेट नहीं है। सन्देह होने पर तलाशी ली गई। कार चालक ने अपना नाम पवन सुमन पुत्र पप्पू लाल 21 वर्ष निवासी रावा थाना छीपाबड़ौद हाल मुकाम संतोषी नगर कोटा बताया। पीछे की सीट पर बैठे दो जनों में से एक वरुण सोनी पुत्र सुभाष सोनी 22 निवासी सुभाष सर्किल कोटा बताया। तीसरा बाल अपचारी निकला। पुलिस ने तीनों को डिटेन किया। कार की तलाशी में ड्राइवर सीट के सामने पैर वाली जगह पर थैली में 5.77 ग्राम स्मैक रखी पाई गई।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से स्मैक की खरीद के बारे में पूछताछ कर रही है। मामले को एनडीपीएस में दर्ज कर जांच मोठपुर थाना अधिकारी मांगीलाल सुमन को दी है। बाल अपचारी को बारां में बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।

Hindi News / Baran / नाकाबंदी तोड़ भगाई कार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा, स्मैक ले जाते तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो