लोकायुक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि कटंगी के महकेपार निवासी मेहरचंद सुलकिया ने शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में लोक सेवा केंद्र है। बीते दिनों उसकी आधार आईडी बंद हो गई। नवीन आधार आईडी जारी करने ऑपरेटर राजेंद्र ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत मेहरचंद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकायुक्त जबलपुर में उपस्थित होकर की। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद आठ सदस्यीय टीम गुरुवार को जबलपुर से बालाघाट पहुंची। टीम ने कार्यालय के चारों तरफ घेराबंदी कर आवेदक को रिश्वत की रकम लेकर भेजा। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत ली। तुरंत ही लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।