scriptIndia Nepal Border: भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, एसएसबी जवानों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग | Patrika News
बहराइच

India Nepal Border: भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, एसएसबी जवानों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग

India Nepal Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देवीपाटन मंडल के तीन जिले बहराइच श्रावस्ती और बलरामपुर नेपाल सीमा से सटे है। तनातनी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल अलर्ट मोड पर कर दी गई है। लगातार 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।

बहराइचMay 09, 2025 / 10:09 pm

Mahendra Tiwari

India Nepal Border

नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

India Nepal Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल से सेट जिलों में बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है 24 घंटे सीसीटीवी सहित विभिन्न माध्यम से निगरानी की जा रही है। एसएसबी जवानों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई। जो जवान छुट्टी पर गए थे। उन्हें घर से बुला लिया गया है। देवीपाटन मंडल की करीब 246 किलोमीटर सीमा पड़ती है। सभी कच्चे पक्के मार्ग पर रात्रि ग्रस्त बढ़ा दी गई है। कुछ जिलों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है।
India Nepal Border: भारत-पाकिस्तान एलओसी पर अभेद सुरक्षा के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। एसएसबी जवानों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। भारत-नेपाल सीमा से गुजरने वाले हर नागरिक की सघन तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से सभी चौकियों के आसपास 24 घंटे मॉनिटरिंग हो रही है और डॉग स्क्वॉड से गुजरने वाले वाहनों में मौजूद सामानों की जांच की जा रही है।

एसएसबी जवानों की छुट्टी निरस्त, छुट्टी पर गए जवानों को वापस बुलाया गया

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ व आतंकी हमला करवाने की संभावना को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा अलर्ट मोड पर है। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीमें सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही है। सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा सीमा मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों पर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। सभी एसएसबी जवानों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। घर गए जवानों ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

सीमा से गुजरने वालों की हो रही सघन जांच

कमांडेंट गंगासिंह उदावत का कहना है कि सीमा से गुजरने वाले हर नागरिक के पहचान पत्र, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं उनके साथ मौजूद सामान, बैग आदि को स्कैनर से जांचा जा रहा है। विस्फोटक पदार्थों की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की सहायता ली जा रही है। हर संदिग्ध गतिविधि पर सख्त नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Intelligent Traffic Management: अयोध्या में 47 करोड़ की लागत से इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू, जानिए इसकी विशेषता

सीमा पर कड़ी चौकसी, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम कर जांच

देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक ने बताया कि हमारे तीन जिले बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर नेपाल सीमा से सटे हैं। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संबंधित जिले के एसपी अपने स्तर से सीमा पर निगरानी बनाए हुए हैं।एसएसबी जवानों और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सीमा पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्ति के प्रपत्रों की गहनता से जांच की जा रही है।

Hindi News / Bahraich / India Nepal Border: भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, एसएसबी जवानों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो