Gonda News: सास और बहू ने एक साथ की आत्महत्या, गांव में फैली सनसनी घटना को लेकर हर कोई हैरान
तेंदुए ने तीन दिन में किया दो हमला
वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि तेंदुए की हांका लगाकर तलाश की गई। लेकिन वह जंगल में वापस चला गया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं दूसरी घटनाकतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार की शाम बाइक से जा रहे गिरिजापुरी चौकी प्रभारी राजकुमार यादव एवं दीवान शिवकुमार यादव पर तेंदुए ने झपट्टा मारा। इस दौरान दोनों ने बाइक की गति बढ़ाकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।