scriptDargah Fair: दरगाह मेले को लेकर अनुमति ना मिलने पर प्रशासन के आदेशों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती | Patrika News
बहराइच

Dargah Fair: दरगाह मेले को लेकर अनुमति ना मिलने पर प्रशासन के आदेशों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

Dargah Fair: सैयद सालार मसूद गाजी की कब्र पर लगने वाले दरगाह मेले को लेकर प्रशासन ने इस बार सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी है। प्रशासन के आदेशों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी गई है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

बहराइचMay 07, 2025 / 08:41 am

Mahendra Tiwari

Dargah Fair

दरगाह

Dargah Fair: बहराइच जिले में सैयद सालार मसूद गाजी की कब्र पर लगने वाले जेठ मेल पर प्रशासन की रोक के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर प्रशासन के आदेशों को चुनौती दी गई है। बता दे की यह मेला 15 मई से 15 जून तक पूरे एक माह लगता है। लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

संबंधित खबरें

Dargah Fair: हजरत सैयद सालार मसूद गाजी (रहमतुल्ला अलैह)’ के श्रद्धालुओं द्वारा पेश की गई जनहित याचिका में दावा किया गया है कि मेला मूल रूप से 15 मई से 15 जून तक आयोजित होता था। जो अंतरधार्मिक सद्भाव का एक अनूठा प्रतीक है। जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक आगंतुक हिन्दू होते है। अधिवक्ता अकरम आजाद और सैयद फारूक अहमद के माध्यम से दाखिल उक्त जनहित याचिका में कहां गया है कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जेठ मेले की अनुमति देने से इनकार करने का निर्णय मनमाना और अन्यायपूर्ण है। याचिका में आगे कहा गया है, कि मेले को अचानक रद्द करने से संविधान के अनुच्छेद 25 और 29 के तहत प्राप्त धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार बाधित होते हैं। जिससे भक्तों की भावनाओं और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को अपूरणीय क्षति पहुंच सकती है।

संभल हिंसा और पहलगाम हमले को दरगाह मेले से जोड़ा जाना न्याय संगत नहीं

कोर्ट में दायर याचिका में कहां गया कि दरगाह मेले को पहलगाम हमले, संभल हिंसा जैसी घटनाओं से जोड़ने या बहराइच में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधे खतरे का कारण बताकर उसे रद्द करना वास्तविक सुरक्षा चिंताओं के बजाय राजनीतिक उद्देश्यों से प्रभावित लगता है। इसके साथ ही
दरगाह मेले को स्थगित करना सांप्रदायिक सद्भाव की परंपरा और समग्र संस्कृति की जड़ों को कमजोर करता है।
यह भी पढ़ें

Bahraich: बहराइच में बीजेपी के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला घर में छुपकर बचाई जान, हथियारबंद पहुंचे थे आरोपी

एलआईयू रिपोर्ट का खुलासा करने का निर्देश देने की मांग

याचिका में नगर द्वारा पारित आदेश को रद्द करने तथा बहराइच के जिला प्रशासन और सरकार को यह निर्देश देने की प्रार्थना की गई है। कि वे सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय पुलिस तैनाती सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ जेठ मेला 2025 के संचालन की अनुमति दें। इसके साथ ही 12 पृष्ठों की एलआईयू रिपोर्ट का खुलासा करने का निर्देश देने की मांग भी की गई है। साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक मेलों की अनुमति संबंधी प्रशासनिक निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पारदर्शी दिशा निर्देश तैयार करने तथा याचिका के निपटारा तक मेले की अनुमति दिए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

Hindi News / Bahraich / Dargah Fair: दरगाह मेले को लेकर अनुमति ना मिलने पर प्रशासन के आदेशों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो