scriptCrime News: चार बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टैटू निशान से हुई हैवान की पहचान, ऐसे बनता था शिकार | Patrika News
बहराइच

Crime News: चार बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टैटू निशान से हुई हैवान की पहचान, ऐसे बनता था शिकार

Crime News: बहराइच जिले में चार बच्चियों को अगवा कर उनकी पिटाई करने के बाद दुष्कर्म किया गया। पुलिस के लिए खुलासा करना यह घटना चुनौती बनी हुई थी। एसपी ने इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। पुलिस ने आखिरी कर इस घटना से पर्दा उठा दिया है खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने भारी भरकम पुरस्कार दिया है।

बहराइचJul 08, 2025 / 10:58 am

Mahendra Tiwari

Crime news

बहराइच जिले में दुष्कर्म की घटना का खुलासा करते एसपी फोटो सोर्स पुलिस के ट्विटर अकाउंट से

Crime News: यूपी के बहराइच जिले में चार बच्चियों से दुष्कर्म करने के आरोपी सुजौली के रहने वाले अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल से मासूम बच्चियों की नग्न तस्वीरें व वीडियो मिली है। पीड़ित बच्चियों ने भी अविनाश की पहचान की। पुलिस ने घटना स्थल से बच्चियों के कपड़े व आरोपी की ओर से घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
Crime News: बहराइच जिले के सुजौली इलाके में बालिकाओं को अगवा कर उनकी पिटाई व दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के हाथ में बने टैटू व उसके पास दो मोबाइल होने की जानकारी के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ में आया। आरोपित सुजौली का ही रहने वाला है।आरोपित के मोबाइल में बच्चियाें की अश्लील फोटो व वीडियो भी पाई गई है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी।

हाथ में टैटू और दो मोबाइल से हुई आरोपी की पहचान

एसपी राम नयन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित बच्चियों से पूछताछ में जानकारी हुई की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक के हाथ पर दो टैटू बने हुए है। और उसके पास दो मोबाइल भी है। इसके बाद सर्विलांस टीम को सक्रिय कर पूरे इलाके में टैटू वाले युवकों की तलाश शुरू कराई गई। आखिरकार पुलिस टीम ने सीताराम पुलिया के पास से संदिग्ध 32 वर्षीय सुजौली के रहने वाले अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक के मोबाइल की जांच करने पर पीड़ित बच्चियों की अश्लील फोटो व वीडियो पाई गई। आरोपी की फोटो पीड़ित बालिकाओं को दिखाया गया तो उन्होने दरिंदगी करने वाले युवक को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने चार बच्चियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशान देही पर पुलिस ने घटना स्थल से बच्चियों के कपड़े व आरोपी की ओर से घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Hindi News / Bahraich / Crime News: चार बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टैटू निशान से हुई हैवान की पहचान, ऐसे बनता था शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो