बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के मोतीपुर वन रेंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर मंडी समिति स्थित है। बुधवार तड़के मंडी के गेट पर गार्ड राजेश वर्मा ड्यूटी पर थे। गेट के पास एक कुत्ता बैठा था। सुबह करीब चार बजे अचानक तेंदुआ पहुंचा। वह झपट्टा मारकर कुत्ते को दबोच ले गया। गार्ड तेंदुए को देख घबरा गए। शोर मचाते हुए कॉलोनी की ओर भागे। शोर सुनकर मंडी इंस्पेक्टर राम औतार समेत अन्य लोग पहुंचे। लेकिन तब तक तेंदुआ कुत्ते को लेकर जा चुका था। इंस्पेक्टर राम औतार ने बताया कि गार्ड के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बाहर निकले। तेंदुआ कुत्ते को दबोच कर जा रहा था। घटना के बाद मंडी परिसर और आसपास के इलाके में दहशत है। लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे। मोतीपुर रेंजर एसके तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है।
आबादी क्षेत्र में तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में दहशत
मिहीपुरवा क्षेत्र के आबादी में तेंदुआ की एंट्री से लोगों में दहशत है। तेंदुआ आने के बाद कस्बा वासी रात में जाग कर बिताते हैं। बहराइच जिले में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी भेड़िए का आतंक तो कभी जंगली हाथियों और तेंदुए के आतंक ने वन क्षेत्र के लोगों का जीना हराम कर दिया है।