scriptमंडी के गेट से कुत्ते को उठाकर भागा तेंदुआ सुरक्षा कर्मियों ने भागकर बचाई जान, आबादी में तेंदुआ आने से दहशत | Patrika News
बहराइच

मंडी के गेट से कुत्ते को उठाकर भागा तेंदुआ सुरक्षा कर्मियों ने भागकर बचाई जान, आबादी में तेंदुआ आने से दहशत

कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य द्वार से कुत्ते को दबोचकर तेंदुआ भाग गया। गेट पर लगे सुरक्षा कर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आबादी क्षेत्र में तेंदुआ की एंट्री से लोगों में दहशत का माहौल है।

बहराइचJul 10, 2025 / 10:35 am

Mahendra Tiwari

BAhraich

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट AI

बहराइच जिले के मिहींपुरवा कस्बा स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य गेट पर बुधवार की भोर तेंदुआ आ धमका। गेट के पास बैठे कुत्ते पर हमला कर उसे दबोच ले गया। घटना से मंडी में तैनात गार्ड सहम गए। उन्होंने दौड़कर जान बचाई। तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत फैल गई है।

संबंधित खबरें

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के मोतीपुर वन रेंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर मंडी समिति स्थित है। बुधवार तड़के मंडी के गेट पर गार्ड राजेश वर्मा ड्यूटी पर थे। गेट के पास एक कुत्ता बैठा था। सुबह करीब चार बजे अचानक तेंदुआ पहुंचा। वह झपट्टा मारकर कुत्ते को दबोच ले गया। गार्ड तेंदुए को देख घबरा गए। शोर मचाते हुए कॉलोनी की ओर भागे। शोर सुनकर मंडी इंस्पेक्टर राम औतार समेत अन्य लोग पहुंचे। लेकिन तब तक तेंदुआ कुत्ते को लेकर जा चुका था। इंस्पेक्टर राम औतार ने बताया कि गार्ड के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बाहर निकले। तेंदुआ कुत्ते को दबोच कर जा रहा था। घटना के बाद मंडी परिसर और आसपास के इलाके में दहशत है। लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे। मोतीपुर रेंजर एसके तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है।

आबादी क्षेत्र में तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में दहशत

मिहीपुरवा क्षेत्र के आबादी में तेंदुआ की एंट्री से लोगों में दहशत है। तेंदुआ आने के बाद कस्बा वासी रात में जाग कर बिताते हैं। बहराइच जिले में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी भेड़िए का आतंक तो कभी जंगली हाथियों और तेंदुए के आतंक ने वन क्षेत्र के लोगों का जीना हराम कर दिया है।

Hindi News / Bahraich / मंडी के गेट से कुत्ते को उठाकर भागा तेंदुआ सुरक्षा कर्मियों ने भागकर बचाई जान, आबादी में तेंदुआ आने से दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो