छापरवाड़ा बांध 75 फीसदी भरा, गेज 12.8 फीट पहुंचा
मानसून में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले


मानसून में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले
जयपुर. दूदू विधानसभा क्षेत्र के किसानों की ‘लाइफलाइन’ सिंचाई विभाग के सबसे बड़े 17 फीट भराव क्षमता वाले छापरवाड़ा बांध में बुधवार शाम 5 बजे तक 12 फीट 8 इंच पानी की आवक हो चुकी थी। बांध में पिछले 29 साल बाद गत वर्ष 17 फीट पानी आने से लबालब होने के बाद दो फीट तक चादर चली थी। इस बार भी मानसून की मेहरबानी से किसानों को आस है कि बांध पूरा भरेगा। जल संसाधन विभाग दूदू कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि सिंचाई विभाग के 9 फीट भराव वाले हनुमान सागर बांध गागरडू में 7 फीट 4 इंच, 13 फीट भराव वाले नया सागर बांध मौजमाबाद में 7 फीट 10 इंच, 12 फीट भराव वाले पीपला बांध में 5 फीट व 15 फीट भराव वाले हिंगोनिया बांध में 5 फीट 8 इंच पानी की आवक हुई है जबकि नरैना के धोबोलाव व बांडोलाव बांध के लबालब होने के बाद से ही चादर चल रही है।
पानी निकासी के लिए ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू
नरैना. नरैना नगरपालिका क्षेत्र के साखून मार्ग स्थित वार्ड-4 व 16 की ढाणियां पानी से जलमग्न हो गई हैं। नरैना नगरपालिका की लापरवाही के चलते भरतोलाव व बरबरा की ढाणी दूसरे दिन भी जलमग्न रही। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्णा ने जेसीबी मशीन व 8 बड़े ब्लाक भेजकर ब्लाक लगवाने का कार्य शुरू करवाया।
बाल्यावास बांध टूटा, आसपास का क्षेत्र जलमग्न
किशनगढ़ रेनवाल. करड़ रोड स्थित बाल्यावास में बना बांध मंगलवार को भारी बारिश के दबाव के कारण टूट गया। जिससे भारी मात्रा में पानी बांध से बह गया और आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया। बांध टूटने से पहले बांध की चादर चलने लगी थी। लोगों ने शीघ्र ही बांध की मरम्मत करने मांग की है। विक्रम वर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बांध से आसपास के कुआं में जलस्तर बढ़ जाता है। तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत कराई जाएगी।
Hindi News / Bagru / छापरवाड़ा बांध 75 फीसदी भरा, गेज 12.8 फीट पहुंचा