बुलेट के पास खड़े होकर दिखाया ‘फिल्मी स्टाइल’
इस वीडियो में युवक बुलेट के पास खड़ा दिख रहा है। वह पहले तमंचा अपनी अंटी में लगाता है, फिर शर्ट उठाकर तमंचा बाहर निकालता है, उसे हाथ में घुमाता है और वापस उसी अंदाज में रख देता है। स्टाइल मारने की इस कोशिश ने अब उसे पुलिस के रडार पर ला दिया है।
वायरल होते ही पुलिस में मचा हड़कंप
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अमरोहा पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो की लोकेशन और युवक की पहचान को लेकर तेजी से जांच शुरू की गई। जिले के साइबर सेल को भी इसमें लगाया गया।
आरोपी युवक की पहचान
छानबीन के बाद सामने आया कि वीडियो में दिख रहा युवक अमरोहा जिले के मूंढा खेड़ा गांव का निवासी है। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान सार्वजनिक की और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।
सीओ ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और संबंधित थाने को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। इस तरह के मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
लाइक और व्यूज़ के चक्कर में युवाओं की बिगड़ती सोच
पुलिस का कहना है कि युवा सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के लिए अब खतरनाक रास्ते अपना रहे हैं। टशन दिखाने की इस दौड़ में वह कानून तोड़ने से भी पीछे नहीं हट रहे, यहां तक कि अवैध हथियारों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हथियारों की टशनबाजी बनी चुनौती
इस तरह के वीडियो अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। आए दिन जिले में तमंचा लहराते रीलें वायरल हो रही हैं, जो न केवल अपराध को बढ़ावा देती हैं बल्कि युवाओं को गुमराह भी करती हैं।