scriptपहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर शहर में कमरा दिलाकर 2 महीने तक किया शारीरिक शोषण | friendship on Instagram, then arranged room in the city and sexually exploited her for 2 months | Patrika News
आगरा

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर शहर में कमरा दिलाकर 2 महीने तक किया शारीरिक शोषण

इटावा की एक युवती की इंस्टाग्राम पर आगरा के एक लड़के से दोस्ती हुई। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर आगरा बुलाया और यहां उसने युवती से दो महीने तक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी की बात की तो युवक ने अभद्रता की।

आगराJul 29, 2025 / 02:00 pm

Avaneesh Kumar Mishra

Symbolic Image.

इटावा की एक युवती की दोस्ती आगरा निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों लगभग एक साल से एक दूसरे से बात कर रहे थे। दो महीने पहले युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर आगरा बुलाया और उसे एक होटल के कमरे में ठहराया। होटल के कमरे में युवक युवती से लगातार संबंध बनाता रहा। एक दिन युवती ने युवक से जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक अभद्रता करने लगा। युवती होटल से चीखते हुए बाहर निकली और पुलिस बुला ली। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

होटल के कमरा नंबर 303 और 209 में रुकी युवती

24 जुलाई की रात में युवती ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया और पूरे मामले की जानकारी दी। युवती पुलिस को सड़क पर रोते हुए मिली। पुलिस को दिए गए बयान में युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर होटल भूमि रेजीडेंसी निवासी विभोर राजपूत से हुई। आरोपी युवक ने ही उसे होटल में ठहराया और वह कमरा नंबर 303 और 209 में रुकी। युवती दो महीने पहले आगरा आई थी। इस दौरान आरोपी विभोर राजपूत ने उससे कई बार संबंध बनाए। उसे शादी का झांसा दिया। युवती का कहना है जब भी आरोपी युवक का मन करता वह उसके कमरे में आ जाता। एक दिन शादी की बात पर आरोपी युवक ने अभद्रता की और युवती को चरित्रहीन बताया।

होटल में युवती के रुकने की हुई पुष्टि

पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता ने आरोपों की पुष्टि की। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित विभोर राजपूत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। आरोपित के पिता के ताजगंज इलाके में कई होटल हैं। पुलिस जांच करने होटल गई थी। युवती के वहां रुकने की पुष्टि हुई। आरोपी भी उससे मिलने आया करता था।

Hindi News / Agra / पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर शहर में कमरा दिलाकर 2 महीने तक किया शारीरिक शोषण

ट्रेंडिंग वीडियो