scriptMother-son died: मायके से मासूम बेटे को गोद में लेकर लौट रही महिला नाले में बही, दोनों का 1 किमी दूर मिला शव | Mother-son died: Mother-son swept away in a drain | Patrika News
अंबिकापुर

Mother-son died: मायके से मासूम बेटे को गोद में लेकर लौट रही महिला नाले में बही, दोनों का 1 किमी दूर मिला शव

Mother-son died: मायके से ससुराल आने के दौरान हुआ हादसा, सुबह ग्रामीणों ने नाले में दोनों का देखा शव, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

अंबिकापुरJul 01, 2025 / 04:37 pm

rampravesh vishwakarma

Mother-child swept away

Mother-child body

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक महिला सोमवार की देर शाम मायके से पैदल लौट रही थी। उसकी गोद में उसका 2 साल का बेटा (Mother-son died) भी था। इसी बीच नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों का शव मंगलवार की सुबह घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर नाले में पड़ा मिला। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। महिला व बच्चे की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी पहाड़ी कोरवा महिला रजनी पति विशुन 20 वर्ष अपने मायके ग्राम रकैया गई थी। सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपने 2 वर्षीय पुत्र आनंद को गोद में लेकर मायके से पैदल आमगांव के लिए निकली थी।
Mother-child died
Woman body
वह रास्ते में पडऩे वाले बढऩीझरिया नाले को पार कर ही रही थी कि पानी के तेज बहाव में मां-बेटा (Mother-son died) बह गए। नाले में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Car accident: Video: एनएच पर खेत में पलट गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे 5 सवार, देखें वीडियो

Mother-son died: सुबह गांव वालों ने देखा शव

इधर महिला रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उनकी खोजबीन में लगे थे। इसी बीच आस-पास के गांव के लोगों ने महिला व बच्चे का शव घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर नाले में पड़ा (Mother-son died) देखा।
Mother-son died
Child body
इसकी सूचना पर परिजन व शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को बाहर निकाला और पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: Theft in Officers house: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का धावा, डिप्टी कलेक्टर समेत 7 अधिकारी-कर्मचारियों के फ्लैट के टूटे ताले

बारिश में नदी-नाले उफान पर

सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले से बहने वाली नदियां व नालों (Mother-son died) में भी पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम को ही मछली मारने गया एक युवक भी शंकरगढ़ इलाके में बह गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी।

Hindi News / Ambikapur / Mother-son died: मायके से मासूम बेटे को गोद में लेकर लौट रही महिला नाले में बही, दोनों का 1 किमी दूर मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो