scriptCar accident: Video: एनएच पर खेत में पलट गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे 5 सवार, देखें वीडियो | Car accident: A high-speed car overturned in a field on NH | Patrika News
अंबिकापुर

Car accident: Video: एनएच पर खेत में पलट गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे 5 सवार, देखें वीडियो

Car accident: बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर देर रात बिहार जाते समय हुआ हादसा, सुबह पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई कार

अंबिकापुरJul 01, 2025 / 04:08 pm

rampravesh vishwakarma

Car accident

Accidental car

अंबिकापुर। बिलासपुर से कार में सवार होकर सोमवार की रात 5 लोग बिहार जा रहे थे। वे बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर देर रात जजगा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि कार सडक़ छोड़ सीधे खेत (Car accident) में जा गिरी। हादसे में कार में सवार सभी लोगों की बाल-बाल जान बच गई। वे मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की मदद से कार को खेत से खींचकर बाहर निकाला गया।
Accidental car
अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर सोमवार की रात करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मोड़ पर खेत में पलट (Car accident) गई। कार में 5 लोग सवार थे। वे बिलासपुर से बिहार जाने निकले थे।
Car accident
Car accident
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई थी, इससे कार सडक़ छोड़ (Car accident) सीधे खेत में जाकर पलट गई। हादसे में पांचों को चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें: Theft in Officers house: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का धावा, डिप्टी कलेक्टर समेत 7 अधिकारी-कर्मचारियों के फ्लैट के टूटे ताले

Car accident: कार क्षतिग्रस्त, निकाला गया बाहर

हादसे में कार (Car accident) बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर से खींचकर कार को बाहर निकाला गया। इस दौरान सडक़ पर गांव वालों व राहगीरों की भीड़ लगी रही।

Hindi News / Ambikapur / Car accident: Video: एनएच पर खेत में पलट गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे 5 सवार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो