script‘किस्मत’ और ‘कनेक्शन’ से CM बने सिद्धारमैया ? लॉटरी वाले VIRAL VIDEO से कांग्रेस में आया सियासी भूचाल | siddaramaiah-lottery-leaked-video-Karnataka-congress-controversy | Patrika News
राष्ट्रीय

‘किस्मत’ और ‘कनेक्शन’ से CM बने सिद्धारमैया ? लॉटरी वाले VIRAL VIDEO से कांग्रेस में आया सियासी भूचाल

Karnataka Congress controversy: कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को ‘लॉटरी’ लग गई है।

भारतJul 01, 2025 / 06:54 pm

M I Zahir

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एन.सिद्धरामैया (Photo – IANS)

Siddaramaiah leaked video : कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान (Karnataka Congress controversy) के बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का एक वीडियो वायरल (Siddaramaiah leaked video) हुआ है, जिसमें वे कहते सुने जा रहे हैं कि “सिद्धारमैया की लॉटरी लग गई है।” इस बयान से कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर चर्चा में आ गई है। यह वीडियो तब सामने आया जब पार्टी नेतृत्व बार-बार यह कह रहा है कि मुख्यमंत्री बदलने की कोई योजना नहीं है। इस वीडियो में बीआर पाटिल (BR Patil viral call)कहते हैं, “सिद्धारमैया को लॉटरी लग गई। मैं ही वह आदमी था जिसने उन्हें सोनिया गांधी से मिलवाया था। उनकी किस्मत अच्छी थी, वो मुख्यमंत्री बन गए। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मैंने सुरजेवाला से बात की है, देखते हैं आगे क्या होता है।” यह वीडियो मांड्या के कृष्णराजा पेटे में रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, जहां पाटिल दौरे पर थे।

सुरजेवाला ने कहा – नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं (CM leadership change Karnataka)

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बेंगलुरु भेजा गया है, ताकि वे पार्टी में मची उथल-पुथल संभाल सकें। उन्होंने मीडिया से साफ कहा कि विधायकों के साथ हुई बातचीत में मुख्यमंत्री बदलने की कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद थे।

शिवकुमार बोले – विधायक मेरी पैरवी न करें

बाद में एक टीवी चैनल से बातचीत में डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि विधायक मेरे लिए बोलें। सभी का ध्यान 2028 में कांग्रेस को सत्ता में बनाए रखने पर होना चाहिए।”

शिवकुमार को 100 विधायकों का समर्थन ?

कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि 138 में से करीब 100 विधायक डीके शिवकुमार के साथ हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री नहीं बदला गया तो कांग्रेस दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी।

सिद्धारमैया बोले – सरकार चट्टान की तरह मजबूत

सिद्धारमैया ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि “कांग्रेस की सरकार अगले पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी।” उनके साथ मौजूद डीके शिवकुमार ने भी दोहराया कि “यह सरकार पांच साल तक ‘बंदे’ की तरह मजबूत रहेगी।” गौरतलब है कि सिद्धारमैया को उनके समर्थक ‘बंदे’ (पत्थर) कहकर बुलाते हैं।

क्या दोनों नेताओं में सब कुछ ठीक है ?

जब मीडिया ने दोनों नेताओं के रिश्तों पर सवाल किया तो सिद्धारमैया ने शिवकुमार का हाथ पकड़कर कहा, “हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। हम दूसरों की बातें नहीं सुनते।”

सीएम पद को लेकर खींचतान की शुरुआत कहां से हुई ?

सन 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद ही यह विवाद शुरू हो गया था। उस समय शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना गया था, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। रिपोर्टों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद को रोटेशन के तहत बांटने की बात हुई थी, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा (Congress internal politics)

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस में जल्द बड़ा फेरबदल हो सकता है। सिद्धारमैया चाहते हैं कि सरकार के शेष कार्यकाल में उनकी स्थिति और मजबूत की जाए, जबकि डीके शिवकुमार फिलहाल किसी भी बदलाव के पक्ष में नहीं हैं।

Hindi News / National News / ‘किस्मत’ और ‘कनेक्शन’ से CM बने सिद्धारमैया ? लॉटरी वाले VIRAL VIDEO से कांग्रेस में आया सियासी भूचाल

ट्रेंडिंग वीडियो