Four lane road: गढ़वा से अंबिकापुर तक बनेगी फोरलेन सडक़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
Four lane road: 450 करोड़ की लागत से फोर लेन मार्ग का होगा निर्माण, 2 राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
अंबिकापुर। एनएच-343 की खस्ताहाल सडक़ को लेकर लंबे समय से दुर्दशा झेल रहे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लोगों के लिए गुरुवार को एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल गढ़वा में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में पहुंचे केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वहां के विधायक-सांसद की मांग पर गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन मार्ग (Four lane road) निर्माण की मंजूरी दे दी है। 450 करोड़ की लागत से फोर लेन मार्ग का निर्माण होगा।
हालांकि अभी इस मार्ग पर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक टू लेन सडक़ का निर्माण होना है जिसके लिए पेड़ों की कटाई हो गई है, बारिश के बाद आगे का कार्य शुरू होगा। लेकिन अब फोर-लेन की मंजूरी सुगम सडक़ परिवहन के साथ ही विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (Four lane road) की दुर्दशा अभी सुर्खियों में बनी हुई है। अंबिकापुर से रामानुजगंज तक की सडक़ पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। अभी बारिश में तो इस मार्ग पर आवागमन हर पल खतरे भरा हो गया है। इतने गड्ढे हैं कि सडक़ ढूंढनी पड़ रही है।
Ambikapur-Ramanujganj NH तकलीफ झेल रहे लोग अब सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग तरीके से राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सवाल पूछ रहे हैं। लोग राहत की मांग कर रहे हैं क्योंकि टू लेन सडक़ (Four lane road) निर्माण की स्वीकृति मिल तो गई है लेकिन इसका निर्माण कार्य अब बारिश के बाद ही शुरू होगा। इससे पूर्व पेड़ कटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
ठेका कंपनी द्वारा भले ही मरम्मत का कार्य करने का दावा किया जा रहा है लेकिन इसमें इतनी देरी हुई कि भारी बारिश में कोई भी कार्य टिकने का सवाल ही नहीं उठता, आवागमन में लोगों की तकलीफ झेलने का सिलसिला जारी है।
इन परेशानियों के बीच बलरामपुर-रामानुजगंज जिले व सरगुजा के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत भरी घोषणा झारखंड में हुई है। दरअसल झारखंड के गढ़वा में गुरुवार को केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने उद्बोधन में स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी व सांसद बीडी राम की मांग पर गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन मार्ग (Four lane road) के निर्माण की मंजूरी प्रदान की।
450 करोड़ की लागत से बनेगी सडक़
गढ़वा-अंबिकापुर फोर लेन मार्ग (Four lane road) का निर्माण 450 करोड़ की लागत से किया जाएगा। यह फोर लेन मार्ग अविभाजित सरगुजा के विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को जहां सुगम सडक़ परिवहन की सुविधा मिलेगी, वहीं स्व रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के विकास में भी यह फोर लेन मार्ग काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इधर खस्ताहाल सडक़ से बचने यात्री बसों ने बदल लिया रास्ता
अंबिकापुर से रामानुजगंज तक जर्जर हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के कारण अब तक बड़े जनप्रतिनिधि ही अंबिकापुर से राजपुर होते बलरामपुर न जाकर, अंबिकापुर से प्रतापपुर होते सीधे सेमरसोत अभ्यारण्य विश्रामगृह होते बलरामपुर जा रहे थे। वहीं अब इसी रास्ते पर रात्रि में रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर से चलकर झारखंड बिहार जाने वाली बसें भी दौड़ रही हैं।
इससे रात्रि में अंबिकापुर से राजपुर पस्ता तक के यात्रियों (Four lane road) को आने और जाने के लिए बसें नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। Ambikapur-Ramanujganj NH वहीं रात्रि में जब यात्री अंबिकापुर से राजपुर जाने के लिए बसों में चढऩे की कोशिश कर रहे हैं तो बस चालकों द्वारा बताया जा रहा हैं कि अंबिकापुर से पस्ता तक के जर्जर मार्ग (Four lane road) में कई ऐसे बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे बसों के कलपुर्जों को लगातार नुकसान हो रहा है। साथ ही लगातार वर्षा के कारण जल भराव से गड्ढों का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
परमिट शर्तों के उल्लंघन पर की जाएगी कार्रवाई
वहीं यात्री बसों के रूट बदलने के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी यशंवत यादव ने बताया कि आपके द्वारा इस मामले से अवगत कराया जा रहा है। अगर किसी भी यात्री बस (Four lane road) द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए अन्यत्र मार्ग में बसों का परिचालन किया जा रहा हैं तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Hindi News / Ambikapur / Four lane road: गढ़वा से अंबिकापुर तक बनेगी फोरलेन सडक़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी