इस दौरान नाराजगी जताते हुए महापौर मीनल चौबे ने तत्काल अव्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वे भाठागांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचीं तो दुकानों के बाहर सामान और कई जगह गुमटी-ठेले मिले। यह देखकर उन्होंने सीमा के अंदर कारोबार करने की हिदायत दी, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें:
CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात CG News: निगम आयुक्त के साथ शास्त्री बाजार से बस स्टैंड तक लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान महापौर मीनल चौबे ने कहा कि शास्त्री बाजार में शहर की कई जगहों से लोग आते हैं। ऐसे में इस बाजार के आसपास लगातार सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। बाजार की पार्किंग में व्याप्त अव्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। बैजनाथपारा रोड को कब्जामुक्त कराएं, ताकि लोगों को आवाजाही में सुविधा हो।
महापौर और आयुक्त के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद और अपर आयुक्त विनोद पांडेय, जोन 4 एवं जोन 6 के अधिकारी मौजूद थे।
महापौर ने वाहन पार्किंग, यातायात, सफाई व्यवस्था लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। महापौर ने जोन 4 अधिकारियों से कहा कि शास्त्री बाजार वाहन पार्किंग ठेकेदार द्वारा लोगों से अधिक शुल्क लेने की शिकायतों की जांच कर सत कार्रवाई करें। ऐसे मामलों में लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी।
एवरग्रीन चौक से चिकनी मंदिर तक निकलना मुश्किल
महापौर और आयुक्त ने देखा कि मालवीय रोड पर चिकनी मंदिर से लेकर बैजनाथपारा रोड,एवरग्रीन चौक तक सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसाय की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल होता है। ऐसी दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लोगों को स्वच्छ माहौल और सुविधाएं मुहैया कराना है। ऐसी जगहों पर अव्यवस्था का आलम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोज सुबह सभी जगहों से कचरा उठवाएं। बस स्टैंड पहुंचते हैं हजारों लोग, परेशानी न हो
शास्त्री बाजार, बैजनाथपारा से निकलकर महापौर मीनल चौबे अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव पहुंचीं। उन्होंने कहा ये दोनों ऐसी जगहों हैं, जहां रोज हजारों लोग आते हैं। उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलना चाहिए। बस स्टैंड में लगाए जा रहे ठेलों, आवंटित दुकानदारों क़ो सीमा के भीतर सामान रखकर
कारोबार नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बस स्टैंड परिसर में मॉनीटरिंग और पार्किंग के लिए अनुबंधित एजेंसी को व्यवस्था ठीक करने को कहा। महापौर ने प्रतीक्षालय और प्रसाधन व्यवस्था की सफाई भी देखा।
महापौर के जाते ही बस स्टैंड पर कार्रवाई हुई
महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निरीक्षण के बाद जोन-6 का अमला सक्रिय हुआ। नए बस स्टैण्ड परिसर की दुकानों का सामान दुकान के भीतर कराया और सड़क पर रखे सामानों की जब्ती करने की कार्रवाई की। इससे बस स्टैंड आने-जाने का रास्ता साफ हुआ। सक्त निर्देश पर जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता राहुल थारानी की टीम ने बस स्टैंड की
दुकानों के आगे चल रही दुकानों का सामान समेटने के लिए बाध्य किया। इस दौरान दुकान की सीमा के अंदर व्यवसाय करने की चेतावनी भी दी।