scriptSnake bite to bear cub: जंगल में टहल रहे भालू के शावक को सांप ने डसा, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार | Snake bite to bear cub | Patrika News
अंबिकापुर

Snake bite to bear cub: जंगल में टहल रहे भालू के शावक को सांप ने डसा, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Snake bite to bear cub: सांप के डसने से भालू के मादा शावक की हो गई मौत, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कराया पीएम

अंबिकापुरJul 03, 2025 / 04:50 pm

rampravesh vishwakarma

Snake bite to bear

Bear cub funeral

अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा के जंगल में बुधवार को भालू के एक शावक को सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत (Snake bite to bear cub) हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में सांप द्वारा डसे जाने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद वन विभाग द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उदयपुर वन परिक्षेत्र के डांडग़ांव सर्किल स्थित दावा जंगल में एक भालू के मादा शावक (Snake bite to bear cub) का शव मिला। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उदयपुर लाया गया।
Bear died to snake bite
Bear dead body
यहां पशु चिकित्सक द्वारा उसका पीएम किया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि किसी जहरीले सांप के डसने से भालू की मौत (Snake bite to bear cub) हुई है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू के शावक का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें: Digital arrest: सीआरपीएफ SI को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख की ठगी, गिरवी रखे पत्नी के जेवर, तोडऩी पड़ी बेटे की एफडी

Snake bite to bear cub: ये रहे मौजूद

अंतिम संस्कार (Snake bite to bear cub) के दौरान वन विभाग के एसडीओ बिजेंद्र सिंह ठाकुर, उदयपुर रेंजर कमलेश राय, वनपाल सरिता भगत, विनोद सिंह, बीट गार्ड विष्णु सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, समर्पण लकड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Ambikapur / Snake bite to bear cub: जंगल में टहल रहे भालू के शावक को सांप ने डसा, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो