scriptRaipur News: नामी बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, सीसी और मुरम रोड बनाने का चल रहा था काम, काटकर तत्काल रोक लगाई | Action taken on illegal plotting of 12 acres of a famous builder, work was going on to build CC and Murum road | Patrika News
रायपुर

Raipur News: नामी बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, सीसी और मुरम रोड बनाने का चल रहा था काम, काटकर तत्काल रोक लगाई

Raipur News: बिल्डर के 12 एकड़ की अवैध प्लॉटिंग के लिए बनाई गई सीसी रोड और मुरम रोड की खुदाई कराई। यह क्षेत्र नगर निगम के वीर सावरकर नगर वार्ड 1 में आता है, जहां तेजी से काम चल रहा था।

रायपुरJul 01, 2025 / 09:20 am

Love Sonkar

Raipur News: नामी बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, सीसी और मुरम रोड बनाने का चल रहा था काम, काटकर तत्काल रोक लगाई

नामी बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई (Photo Patrika)

Raipur News: शहर के हर जोन में बगैर नक्शा और नक्शा पास के विपरीत अवैध निर्माण कराने वालों के साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौंसले बुलंद हैं। ऐसे आंकड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। निगम की नगर निवेश शाखा के आंकड़े बताते हैं कि 2020 से 2025 के बीच हर जोन में ऐसे मामले 200 से 300 तक सूचीबद्ध किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मनचाही जगह पार्किंग और अवैध कब्जों को देखकर भड़कीं महापौर, बोली- जल्द हो व्यवस्था दुरुस्त…

जोन-7 ने कोटा-गुढ़ियारी रोड में जिन 6 दुकानों को अवैध घोषित कर शटर तोड़ने की कार्रवाई की थी, वहां तेजी से नए शटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन जोन के जिम्मेदार रोक लगाने नहीं निकले। वहीं दूसरी तरफ जोन-8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने सोमवार को वार्ड 1 में कार्रवाई करते हुए एक बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग प्रोजेक्ट पर जेसीबी चलवा कर तत्काल रोक लगाने की कार्रवाई की।
शहर के बड़े बिल्डर भी अवैध प्लॉटिंग के कारोबार का जाल बिछाने में पीछे नहीं हैं। ऐसा ही मामला नगर निगम के जोन-8 के वार्ड एक में सामने आया है। कलेक्टर गौरव सिंह और आयुक्त विश्वदीप ने यह सख्त निर्देश सभी जोनों को दिए हैं कि अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए। इसी के तहत जोन-8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिल्डर के 12 एकड़ की अवैध प्लॉटिंग के लिए बनाई गई सीसी रोड और मुरम रोड की खुदाई कराई। यह क्षेत्र नगर निगम के वीर सावरकर नगर वार्ड 1 में आता है, जहां तेजी से काम चल रहा था।
केडिया बिजनेस पार्क के पास बिछा दिया जाल

जोन-8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सूचना पर नगर निवेश की टीम के साथ पहुंचा। निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड-1 वीर सावरकर नगर में केडिया बिजनेस पार्क के पास शहर का एक नामी बिल्डर बिना विकास अनुज्ञा लिए व बिना अनुमति के लगभग 12 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने अवैध सीसी रोड एवं मुरुम रोड का निर्माण करा रहा था। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य पर रोक लगाई। अब बिल्डर को नोटिस जारी कर एफआईआर कराने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: नामी बिल्डर के 12 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, सीसी और मुरम रोड बनाने का चल रहा था काम, काटकर तत्काल रोक लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो