VIDEO: अलवर में बारिश से सागर जलाशय में आया पानी, जलस्तर भराव के करीब
अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात को हुई बारिश व गुरुवार की बारिश के बाद सागर जलाशय में पानी की आवक तेज हो गई है। जलाशय का जलस्तर अब भराव सीमा के नजदीक पहुंच चुका है।
अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात को हुई बारिश व गुरुवार की बारिश के बाद सागर जलाशय में पानी की आवक तेज हो गई है। जलाशय का जलस्तर अब भराव सीमा के नजदीक पहुंच चुका है।
सागर जलाशय बारिश का यह दौर देर रात तक जारी रहा, जिससे एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी बनी। सागर जलाशय पानी के लिहाज से अहम स्रोत है। अगर इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो कुछ ही घंटों में जलाशय पूरी तरह भर सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों बाद जुलाई के महीने में ही जलाशय इतना भरने की स्थिति में है। यह बारिश शहर के पर्यावरण और भूमिगत जलस्तर के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे जलाशयों में और पानी आने की संभावना है।
Hindi News / Alwar / VIDEO: अलवर में बारिश से सागर जलाशय में आया पानी, जलस्तर भराव के करीब