आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसूनूट्रफ लाइन राज्य के गंगानगर व उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बरसात की प्रबल संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन में मध्यम से तेज बरसात हो सकती है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 2-3 दिन में अच्छी बरसात होने की संभावना है।
उद्घाटन से पहले टूट गई सड़क, क्या जिम्मेदारों से होगी वसूली?
झुंझुनूं जिले के बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का निर्माण पूरे निर्माण काल में विवादों में घिरा रहा। वहीं इस सड़क का अभी उद्घाटन ही नहीं हुआ। उससे पहले ही सोमवार सुबह आई बारिश से इलाके के मणकसास व बाघोली के पहाड़ों से आने वाले सांखला नाला के पानी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी। नाले के वेग से सड़क तो खुर्द बुर्द हुई सड़क निर्माण के समय कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन निकलने पर ठेकेदार की लीपा पोती भी सामने आई। सड़क निर्माण का कार्य बाघोली से ठीकरिया को जोड़ने के लिए लगभग साढ़े दस किलोमीटर का बाघोली से गुहाला (सीकर) सीमा के झुंझुनूं सीमा के जहाज बोध्या मोड तक हुआ है। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर आस -पास की गांव का संपर्क टूटा। बहाव क्षेत्र में लगे बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई बाधित रही। क्षतिग्रस्त सड़क का उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने मौका देखा। अब लोग सवाल उठा रहे हैं क्या सड़क पर खर्च हुई राशि की वसूली जिम्मेदार अफसरों या ठेकेदारों से होगी?
इनका कहना है-
बाघोली – ठीकरियासड़क मार्ग सोमवार को आई बारिश से सड़क मार्ग कई दूरी में क्षतिग्रस्त हो गया। कार्य का मौका देखा संबंधित ठेकेदार को लिखित रूप से अवगत करवा कर सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य अभी गारंटी पीरियड में है। –संदीप कुमार, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी।गुढ़ागौड़जी में 62 एमएम बारिश गुढ़ागौड़जी.कस्बे सहित आस -पास के गांवों में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों और खेतों में पानी भर गया। गुढ़ा में 62 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से किसानों की फसल में भी कुछ नुकसान की भी आशंका है।पचलंगी. पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। रविवार रात्रि व को तेज गर्जना के साथ बारिश आई। पहाड़ों में बदरा जम कर बरसे। जिससे प्राकृतिक कुंडों व टांकों में बारिश का पानी आया। सोमवार को सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना रहा व गर्मी से राहत मिली। बारिश से खरीफ की अगेती फसल में फायदा है। बारिश से पहाड़ों में भी पानी चलने लगा। बारिश की गति तेज होने पर प्राकृतिक कुंडों में भी पानी आने लगा है।
बारिश से बढ़ी उमस
उदयपुरवाटी. कस्बे में सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश से उमस बढ़ गई है। सुबह हुई बारिश से एक बार तो गर्मी से राहत मिली। फिर दिनभर उमस से लोग परेशान रहे।
स्टेशन बरसात एमएम में
उदयपुरवाटी 86 गुढ़ागौड़जी 62 बिसाऊ 4 बुहाना 6 चिड़ावा 7 झुंझुनूं 14 खेतड़ी 11 मलसीसर 4 मंडावा 2 नवलगढ़ 4 पिलानी 2 सूरजगढ़ 4 (कंट्रोल रूम के अनुसार: पिछले 24 घंटे में )