scriptउमरैण में देवनारायण मंदिर तोड़ने के विरोध में उठी आवाज़, 14 जुलाई को सर्व समाज की महापंचायत | Patrika News
अलवर

उमरैण में देवनारायण मंदिर तोड़ने के विरोध में उठी आवाज़, 14 जुलाई को सर्व समाज की महापंचायत

अलवर जिले के उमरैण क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर के कथित अवैध हिस्से को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने सर्किट हाउस, अलवर में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर

अलवरJul 12, 2025 / 04:29 pm

Rajendra Banjara

सर्किट हाउस में वन मंत्री को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

अलवर जिले के उमरैण क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर के कथित अवैध हिस्से को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने सर्किट हाउस, अलवर में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर मंदिर निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने मंत्री से आग्रह किया कि भगवान देवनारायण जैसे लोकदेवता, जो लाखों लोगों की आस्था के केंद्र हैं, उनके मंदिर को तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और जल्द से जल्द मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह मामला केवल धार्मिक आस्था से नहीं, बल्कि जनभावनाओं से भी जुड़ा है।
इस बीच, पूरे क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर 14 जुलाई, सोमवार को उमरैण में सर्व समाज की महापंचायत बुलाई गई है। आयोजकों ने सभी समुदायों और संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।

आयोजकों ने कहा हम भगवान देवनारायण के मंदिर को फिर से बनवाने के लिए संघर्ष करेंगे और इसके लिए हर संभव सहयोग लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि महापंचायत के बाद प्रशासन क्या रुख अपनाता है और वन विभाग की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।

Hindi News / Alwar / उमरैण में देवनारायण मंदिर तोड़ने के विरोध में उठी आवाज़, 14 जुलाई को सर्व समाज की महापंचायत

ट्रेंडिंग वीडियो