पुलिस के अनुसार खदानिया गांव में 26 जून को हाल खदानिया निवासी नासिर (40) पुत्र निजर खान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस में मृग दर्ज थी। मृतक नासिर की बेटी फिरदौस व दूसरी पत्नी समीना ने एक शिकायती पत्र देकर उसके पिता की हत्या की आशंका जता पोस्टमार्टम की मांग की थी। जिस पर उपखंड अधिकारी महोकम सिंह ने कलक्टर के दिशा निर्देशन में तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ममता कुमारी को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। शव को निकालने व वापस दफनाने के दौरान वीडियोग्राफी करवाने तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना एसएचओ नेकीराम मय पुलिस जाप्ते व मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार ममता कुमारी खदानिया गांव पहुंची और मृतक नासिर के शव को 16 दिन बाद कब्र से निकलवाया और अलवर से आई गठित मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया। बाद में मौका मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को वापस दफनाया। शव को वापस कब्र से निकालने व दफनाने में पुलिस व प्रशासन को लगभग चार घंटे का समय लगा। कार्रवाई के दौरान मृतक का पिता व बेटा भी मौजूद रहा।