इस दौरान महिला अचेत होकर नीचे गिर जाती है। इसके बाद ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व निलंबन की मांग की है। वहीं सूचना पर कांग्रेस नेता इमरान खान भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। थाने के सामने ग्रामीणों का धरना रविवार देर रात तक जारी रहा। महिला के परिजनों की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। पुलिसकर्मियों ने एकत्रित हुए ग्रामीणों को लाठियां मार कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे मिलने एसपी, एएसपी व डीएसपी में से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।