Alwar News: अग्निपथ योजना के तहत आरआर कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली में करीब 6 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सोमवार को एडीएम सिटी बीना महावर, एएसपी तेजपाल सिंह, यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए हैं। पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर लें। परेशानी आए तो इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिंग कर, वहां दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की मुद्रित कॉपी, एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी दस्तावेज की तीन प्रतिलिपि, स्वयं की नवीनतम 20 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएं।
भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि दलाल व धोखाधड़ी करने वालों से दूर रहें। नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें। फर्जी दस्तावेजों के साथ रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर सत कार्रवाई होगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए भर्ती कार्यालय में संपर्क करें।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रतिदिन 600 अभ्यर्थियों को ही शेड्यूल के अनुसार बुलाया है। बारिश होती है, तो शेड्यूल में बदलाव की जानकारी मेल, समाचार पत्र आदि के जरिए दे दी जाएगी।- कर्नल आलोक रंजन, भर्ती निदेशक
Hindi News / Alwar / Agnipath Scheme: भर्ती रैली में 6 जिलों के हजारों अभ्यर्थी होंगे शामिल, शारीरिक परीक्षा में इस तरह मिलेगा प्रवेश