scriptRajasthan Crime: बर्थडे के नाम पर होटल में रेव पार्टी, देह व्यापार के लिए बाहर से बुलाई लड़कियां; पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप | Police raid on information of rave party and prostitution in Udaipur hotel, 10 girls and 20 boys arrested | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Crime: बर्थडे के नाम पर होटल में रेव पार्टी, देह व्यापार के लिए बाहर से बुलाई लड़कियां; पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप

Rave Party in Hotel: पुलिस ने शनिवार देर रात को कोडियात रोड स्थित होटल गणेश में दबिश दी। यहां चल रही रेव पार्टी और देह व्यापार की गतिविधियों पर कार्रवाई की।

उदयपुरAug 03, 2025 / 09:02 am

Anil Prajapat

rave-party

Photo Source: AI

उदयपुर। पुलिस ने शनिवार देर रात को कोडियात रोड स्थित होटल गणेश में दबिश दी। यहां चल रही रेव पार्टी और देह व्यापार की गतिविधियों पर कार्रवाई की। पुलिस ने होटल से 10 युवतियां और 20 युवकों को दबोचा। बताजा रहा है कि देर रात शुरू हुई कार्रवाई सुबह तक जारी है। ऐसे में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

बताया गया कि होटल में बर्थडे पार्टी के नाम पर रेव पार्टी की जा रही थी। ऐसे में देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियां बुलाई गई थी। पुलिस ने होटल से बड़ी मात्रा में नशे का सामान भी बरामद किया है। कार्रवाई का क्रम देर रात तक जारी रहा, जिसमें युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही थी।

पुलिस की रेड से होटल में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार कोडियात रोड स्थित होटल में तेज आवाज में साउण्ड बजने और रेव पार्टी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम पहुंच गई। होटल के बाहर काफी गाड़ियां खड़ी थी, जिसमें से अधिकांश लग्जरी कारें थी। पुलिस टीम होटल में पहुंची तो हड़कंप मच गया।

इधर-उधर भागने लगे युवक-युवतियां

होटल में रेव पार्टी कर रहे युवक-युवतियां इधर-उधर भागकर छिपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। युवतियों में से कुछ को बाहर से बुलाया गया था।

बर्थडे बॉय ने दोस्तों के लिए रखी थी रेव पार्टी

बताया गया कि पकड़े गए युवकों में से एक का बर्थ डे था और उसने दोस्तों के लिए होटल में रेव पार्टी का आयोजन किया था। अधिकांश युवक और युवतियां नशे की हालत में थे। कार्रवाई डीएसपी सूर्यवीर सिंह और उनकी टीम ने की।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Crime: बर्थडे के नाम पर होटल में रेव पार्टी, देह व्यापार के लिए बाहर से बुलाई लड़कियां; पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो