Jaipur: अतिक्रमण पर चला ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ बुलडोजर, कार्रवाई देख दुकानदारों के छूटे पसीने
पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नाराजगी के बाद शनिवार को राजधानी में ट्रैफिक पुलिस एक्शन में नजर आई। इस दौरान सड़क पर उतरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा और राजेन्द्र सिंह (फोटो-पत्रिका)
जयपुर। राजधानी में आए दिन लगने वाले जाम और बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की जड़ में जमे अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद पुलिस ने शहर के कई प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण हटाने की ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दो टीमों ने एक साथ अलग-अलग इलाकों में मोर्चा संभाला और फुटपाथ, पार्किंग एरिया व दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए।
एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा और राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में बनी दो टीमों ने शनिवार को दिनभर एसएमएस अस्पताल, नारायण सिंह तिराहा, त्रिमूर्ति सर्कल, जेकेलोन अस्पताल, रामनिवास बाग, सिंधी कैंप से लेकर चांदपोल पुलिस लाइन तक अभियान चलाया। कार्रवाई इतनी अचानक और तीव्र थी कि कई अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटकर मौके से भाग निकले। वहीं, कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की भी कोशिश की।
ट्रैफिक पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान 43 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। 15 चार पहिया वाहन हटाए गए। 25 ई-रिक्शा हटवाए गए। 160 नो-पार्किंग चालान किए गए। दुकानों के बाहर लगे अवैध साइन बोर्ड हटवाए गए। साउथ और वेस्ट ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया।
उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने देर किए बिना जमीन पर उतरकर कार्रवाई शुरू कर दी।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: अतिक्रमण पर चला ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ बुलडोजर, कार्रवाई देख दुकानदारों के छूटे पसीने