खैरथल पहुंचते ही डॉ. मीणा ने सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के गहने हैं, जल है तो कल है और वृक्ष हैं तो जीवन है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। इसके बाद आयोजित सार्वजनिक सभा में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रूप से मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।