scriptVIDEO: प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का खैरथल दौरा, सहायता राशि के चेक वितरित किए | Patrika News
अलवर

VIDEO: प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का खैरथल दौरा, सहायता राशि के चेक वितरित किए

राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को खैरथल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर स्वागत किया गया।

अलवरJul 26, 2025 / 12:25 pm

Rajendra Banjara

राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को खैरथल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर और भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

संबंधित खबरें


खैरथल पहुंचते ही डॉ. मीणा ने सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के गहने हैं, जल है तो कल है और वृक्ष हैं तो जीवन है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। इसके बाद आयोजित सार्वजनिक सभा में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रूप से मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।
पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डॉ. मीणा ने जिला सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

Hindi News / Alwar / VIDEO: प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का खैरथल दौरा, सहायता राशि के चेक वितरित किए

ट्रेंडिंग वीडियो