scriptमन की बात में बोले मोदी पहलगाम आतंकी घटना से देश के लोगों का खून खौल रहा  | Patrika News
अलवर

मन की बात में बोले मोदी पहलगाम आतंकी घटना से देश के लोगों का खून खौल रहा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड का प्रसारण किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देशवासियों का खून खौल उठा है।

अलवरApr 27, 2025 / 11:46 am

Rajendra Banjara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड का प्रसारण किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देशवासियों का खून खौल उठा है। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय अवश्य मिलेगा।
भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता सुन रहे हैं मोदी के मन की बात कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ‘मन की बात’ को सुना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, वर्तमान महापौर घनश्याम गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए और उन्होंने पीएम मोदी के संदेश को कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया।

Hindi News / Alwar / मन की बात में बोले मोदी पहलगाम आतंकी घटना से देश के लोगों का खून खौल रहा 

ट्रेंडिंग वीडियो